नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यहां करीब सात महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा 719 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद हालांत चिंताजनक हो गए हैं. यूपी में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्धनगर जिले में ही आए हैं. इसके बाद लखनऊ और फिर मेरठ में संक्रमितों की संख्या मिली है.
गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में 22 मरीज सामने आए, वहीं जेपी अस्पताल में 10 मरीज मिले हैं. जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,404 पहुंच गई है. अब तक जिले में 65 हजार 985 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इस दौरान 35 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार 113 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 719 मामले सामने आए हैं, इनमें से आरटी-पीसीआर जांच में 635 तो एंटीजन जांच में 84 संक्रमित मिले हैं. जिले में अबतक संक्रमण से 468 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक 17 लाख 80 हजार 23 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस समय जिले में 2404 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज आ सकते हैं करीब 17 हजार कोरोना के मामले: सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में वर्तमान में आरटी-पीसीआर जांच का पॉजिटिविटी रेट सात से आठ प्रतिशत है, जबकि नवंबर में एक फीसद से कम था. वहीं एंटीजन जांच पाजिटिविटी रेट दो से तीन प्रतिशत है. औसतन हर दो मिनट में कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आ रहा है.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 719 रोगी मिलने की पुष्टि होने के बाद सक्रिय और नए संक्रमित मिलने के मामले में गौतमबुद्ध नगर पहले नंबर पर है. सक्रिय रोगियों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर मेरठ और तीसरे नंबर लखनऊ है.