दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, दो फरार - दादरी क्षेत्र पुलिस गिरफ्तार घायल बदमाश

ग्रेटर नोएडा में दतावली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गाजियाबाद से कार लूट कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

A miscreant shot in a police encounter in noida
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

By

Published : Dec 5, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में दतावली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गाजियाबाद से कार लूट कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. बदमाश के कब्जे से तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और लूटी कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुआ है.


मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस द्वारा घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिसकी पहचान दानिश के रूप में हुई है. ये जिला बुलंदशहर का निवासी है. आप को बता दें कि थाना दादरी पुलिस दतावली रोड पर शुक्रवार देर रात को चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार में सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे.

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाशों को घेर लिया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दानिश के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया. वही उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. जिनकी तलाश की जा रही है.


डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम दानिश है, जो शातिर किस्म का वाहन लुटेरा है. यह लूटपाट की दर्जनों वारदात में संलिप्त रहा है. गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र से अपने दो साथी के साथ कार लूट कर भाग रहा था. उसके कब्जे से लूटी हुई स्विफ्ट कार, जिसमें कई नम्बर प्लेट, ताला खोलने की कई मास्टर चाभी और तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details