नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे.
पुलिस ने जब पीछा किया ताे फायर कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. घायल बदमाश की पहचान दीपक सैनी के रूप में की गयी. पुलिस ने दीपक काे अस्पताल भेजा. उसके कब्जे से छीने गये तीन मोबाइल फाेन, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. बाइक जब्त कर ली गयी है.