नई दिल्ली/नोएडाःकोविड-19 महामारी की आड़ में देखा जाए, तो तमाम ऐसे गोरख-धंधे लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिनका पुलिस लगातार खुलासा करने में लगी हुई है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 में सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग और एक युवक सेक्टर-दो स्थित स्टेट बैंक में वृद्ध महिला का पति और पुत्र बनकर गए. वहां महिला को कोरोना पॉजिटिव बताकर उनके एकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर को चेंज कराया. इसके बाद एकाउंट से नेट बैंकिंग के माध्यम से 44 लाख रुपये निकाल लिए. मामले की जानकारी होने पर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से करीब 19 लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड और घटना में प्रयोग की गई कार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
पकड़े गये आरोपियों की पहचान दिल्ली के नरेला निवासी पवन, हरियाणा के रोहतक निवासी सतीश, दिल्ली के हरिनगर निवासी तरूण महाजन, गाजियाबाद के विकास शर्मा, फरीदाबाद के करण तनेजा, अलीगढ़ के रजनीश यादव और हिमाचल के सचिन के तौर हुई है. इनके कब्जे से 18,96,000 रुपये नगद, 4 फर्जी आधार कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन और घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार को बरामद किया गया है.