नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर देर शाम एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था. हालांकि गोदाम में लगी आग के लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने खुद आग को बुझाने की पहले हर संभव कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काम करते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दादरी में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - fire brigade
दादरी नगर के जीटी रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बंद पड़े कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग लगने से आसपास में अफरातफरी मची गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लगी
टेलीफोन एक्सचेंज के पास बने इस गोदाम में आग लगने के कारण गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. लेकिन गनीमत यह रही कि इस भीषण आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जांच कर रहे हैं कि आग लगने के आखिर क्या कारण हो सकते हैं.
Last Updated : May 8, 2020, 12:06 PM IST