दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार - ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया आरोपी और उसका एक साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस की मुठभेड़ में दुसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी के पास से कार, मोबाइल फोन सहित अन्य चीजें बरामद की है.

A crook arrested in an encounter with Noida police
ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 8, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश असलहे से लैस हो कर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दोनों को मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्त में लेने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.

मुठभेड़ के बाद एक बदमाश गिरफ्तार ,दूसरा फरार

कार में सवार होकर असलहे से लैस दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. संदिग्ध कार को देखकर पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो कार सवार पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने का प्रयास करने लगे. वहीं जब पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की तो मौके से एक बदमाश जिसका नाम इमरान बताया जा रहा है कार से कूदकर फरार हो गया. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने कार, मोबाइल फोन, मास्टर चाभी और अवैध शस्त्र बरामद किए. पुलिस आरोपी इमरान की तलाश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:नोएडा के ESI हॉस्पिटल में वैक्सीन हुई दुर्लभ, बिना टीकाकरण घर लौटने को मजबूर हुए लोग


आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. पूर्व में यह एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. वहीं इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ धारा 307 आईपीसी (पुलिस मुठभेड) थाना बीटा 2, धारा 25/27 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वही वर्ष 2020 में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर से जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details