नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद दोबारा से इस सेक्टर को सील कर दिया गया है. बता दें कि इस सेक्टर में कुछ दिन पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद इस सेक्टर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था और 14 दिन के लिए यह सेक्टर सील कर दिया गया था.
ग्रेटर नोएडा: अल्फा 1 को फिर से किया गया सील, मिला एक कोरोना पॉजिटिव
ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 सेक्टर के सी ब्लॉक में दोबारा से एक कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके चलते सेक्टर को 14 दिन के लिए फिर से सील किया गया है. इससे पहले इस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.
एक नंबर गेट पर पुलिस कर्मचारी उन्हीं लोगों को आने और जाने की इजाजत दे रहे हैं, जिनके पास ई-पास है या वह व्यक्ति जो एसेंशियल सर्विस में आता है. उसी को दिन में एक बार आने और जाने की इजाजत है. फिलहाल अब अल्फा वन सेक्टर दोबारा से 14 दिन के लिए सील रहेगा.
सूत्रों के हिसाब से पता चला है कि इस सेक्टर में पानी की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को भी क्वारंटाइन किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अगर इस पानी वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है, तो यह खतरा अभी और आने वाले दिनों में बढ़ सकता है.