दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: अल्फा 1 को फिर से किया गया सील, मिला एक कोरोना पॉजिटिव - covid 19

ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 सेक्टर के सी ब्लॉक में दोबारा से एक कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके चलते सेक्टर को 14 दिन के लिए फिर से सील किया गया है. इससे पहले इस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.

A corona positive was again found in the C block of Alpha 1 sector of Greater Noida
अल्फा 1 सेक्टर

By

Published : May 6, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद दोबारा से इस सेक्टर को सील कर दिया गया है. बता दें कि इस सेक्टर में कुछ दिन पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद इस सेक्टर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था और 14 दिन के लिए यह सेक्टर सील कर दिया गया था.

अल्फा 1 को फिर से सील किया गया
सेक्टर को किया फिर से सीलइस बार फिर से सी ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस सेक्टर को दोबारा से हॉटस्पॉट बना दिया गया है. सेक्टर के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक नंबर गेट से ही लोगों के आने और जाने की इजाजत है, हर गेट पर पुलिस तैनात है.

एक नंबर गेट पर पुलिस कर्मचारी उन्हीं लोगों को आने और जाने की इजाजत दे रहे हैं, जिनके पास ई-पास है या वह व्यक्ति जो एसेंशियल सर्विस में आता है. उसी को दिन में एक बार आने और जाने की इजाजत है. फिलहाल अब अल्फा वन सेक्टर दोबारा से 14 दिन के लिए सील रहेगा.


सूत्रों के हिसाब से पता चला है कि इस सेक्टर में पानी की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को भी क्वारंटाइन किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अगर इस पानी वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है, तो यह खतरा अभी और आने वाले दिनों में बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details