दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: व्यापारी को दुकान में घुसकर बदमाशों ने पीटा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - व्यापारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के पास एक जूते की दुकान में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

businessman beaten in noida  noida beaten incidents  noida crime latest news  crime in greater noida  ग्रेटर नोएडा में बदमाशों की मारपीट  व्यापारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट  नोएडा में व्यापारी से मारपीट
नोएडा में व्यापारी से मारपीट

By

Published : Apr 3, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :शहर के दादरी थाना इलाके के पास एक जूते की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

नोएडा में व्यापारी से मारपीट

घटना के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दादरी जीटी रोड पर गाजियाबाद के रहने वाले अतुल गोयल उर्फ सोनू निवासी की जूते की दुकान है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह दुकान पर ग्राहकों को सामान देने के दौरान सात लोग लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुसे और हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिग का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

उन्होंने बताया कि दुकान में बैठे ग्राहकों व नौकरों के साथ भी मारपीट की गई. घायल अवस्था में व्यापारी को दादरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. पीड़ित ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: थाने के टॉप टेन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं अपने पिता के साथ हुई मारपीट के संबंध में पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया है कि दादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर सोनू भाटी उस पर 500 गज का प्लॉट या फिर उसके बदले पैसे की डिमांड कर रहा था और मांग पूरी नहीं होने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details