नई दिल्ली/नोएडा :शहर में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पिता को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपी एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया है. मामले के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था जिसके चलते उसने प्रेमिका के पिता पर गोली चला दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रेमिका के पिता को मारी गोली घायल व्यक्ति की पत्नी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई. वही वारदात को अंजाम देने वाले अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में भयावह होते कोरोना के आंकड़े, 25 हजार केस और 29.74% पॉजिटिविटी
प्रेमिका के पिता के ऊपर बरसा दी गोलियां
घटनाक्रम के अनुसार बीते 14 अप्रैल को थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस को एक व्यक्ति को सेक्टर 50 मैट्रो स्टेशन के तिराहे के पास गोली लगने की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल से घायल व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में की गई.
पुलिस के मुताबिक घायल कृष्ण कुमार सेक्टर 50 मैट्रो स्टेशन के पास काली पल्सर पर सवार दो व्यक्तियों ने अचानक गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल और प्रवेंद के रूप में की है.
ये भी पढ़ें :इस बार बच्चों में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण, जानिए क्या है डॉक्टर की सलाह
इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद गुस्से में उसने प्रेमिका के पिता पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.