दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पिछले 24 घंटे में मिले 971 नए कोरोना संक्रमित, 12 की मौत - नोएडा में कोरोना के नये केस

नोएडा में कोरोना के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 971 नये मामले मिले हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 37,616 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 27, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले में लगातार कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. 24 घंटे में 971 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,616 हो गई है. इनमें से 30,537 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 6,898 एक्टिव मरीज़ हैं. जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. 24 घंटे में 12 नए कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ेंःसांसद डॉ. महेश शर्मा की अपील, होम आइसोलेशन में रहकर करें कोरोना का इलाज


24 घंटे में 971 नए संक्रमित

नोएडा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में पॉजिटिविटी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 971 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना करीब 5 हज़ार टेस्टिंग कर रही है. इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.

361 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

जिले में पिछले 24 घंटों में 361 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं, नये संक्रमितों की संख्या 971 है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 30,537 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37,616 हो गया है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details