दिल्ली/ नोएडा:उड़ीसा ,असम और अरुणाचल प्रदेश से अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले महिला सहित 9 गांजा तस्करों को गौतम बुध नगर कमिश्नरी के सात थानों की पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग सवा 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में सामने आया कि ट्रेन और अन्य संसाधनों के माध्यम से यह गांजा लाने का काम करते हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी इकट्टा करने में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला 1 अभियुक्त अजीत पुत्र बृजपाल को सुत्याना से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 8 किलो 33 ग्राम अवैध गांजा व अवैध रूप से बिक्री किये गये गाँजे के 1,59,950 रूपये नगद बरामद हुए है. थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा अभियुक्त के एक साथी को कल गिरफ्तार किया गया था. जिसके द्वारा बताया गया था की वह अभियुक्त अजीत के साथ मिलकर नशीले पदार्थ की तस्करी करता है। वांछित अभियुक्त अजीत को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा अवैध गांजा व गांजा बिक्री के रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
वहीं नोएडा के थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध गांजा की तस्करी करने वाला 1 अभियुक्त सौरभ पुत्र नानकचन्द को थाना क्षेत्र के सेक्टर-76 मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 7 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 2 गांजा तस्कर रवि बाल्मिकी पुत्र महीपाल को थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की तरफ जाने वाले रास्ते से और कन्हैया चौहान पुत्र सुशील चौहान को बोटेनिकल गार्डन के सामने से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त रवि के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम व अभियुक्त कन्हैया के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर प्रदीप कुमार शाह पुत्र नरेश शाह निवासी जिला भागलपुर, बिहार को थाना क्षेत्र के सुरभि कम्पनी सेक्टर-11 टी पाईंट के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 7 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. अभियुक्त द्वारा अवैध गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बिक्री कर अवैध लाभार्जन किया जा रहा था. थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाला एक अभियुक्त अनिल पुत्र प्रेम सिंह , शालू पत्नी अनिल को थाना क्षेत्र के जे-1 के सामने से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त व अभियुक्ता के कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला एक तस्कर आकाश पुत्र रामबहादुर को थाना क्षेत्र के गन्दे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है . अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम गाँजा बरामद किया गया है. वही थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 1 गांजा तस्कर शारूख पुत्र मौ0 रफीक को झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-67 से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गाँजा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, पुलिस ने शिकायत के बाद नहीं की कार्रवाई
गैर प्रांत से अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बेचने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में सामने आया है कि इनके द्वारा बड़े पैमाने पर गांजा ला कर छोटे स्तर पर सप्लाई करने का काम किया जाता है, और फिर उनके द्वारा पुड़िया बनाकर बेचने का कारोबार किया जाता है. इनके द्वारा किन किन क्षेत्रों में अब तक गांजे की सप्लाई की गई है, इसकी जांच की जा रही है और साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सब को न्यायालय भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप