दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: ओप्पो के 9 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, कंपनी सील - ओप्पो कंपनी

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल कंपनी ओप्पो के 9 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टी हुई है. कंपनी में सभी प्रोडक्शन को रोका गया और सभी कर्मचारियों के सेम्पल लिये गए हैं.

6 employees in OPPO company are Corona positive, sanitization being done in the company
ओप्पो कंपनी में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कंपनी में कराया जा रहा सैनिटाइजेशन

By

Published : May 18, 2020, 2:38 PM IST

Updated : May 18, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के लुकसर गांव में स्थित ओप्पो कंपनी में 9 कर्मचारियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से कंपनी में मोबाइल के निर्माण कार्य को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.

ओप्पो के 9 कर्मचारियों को हुआ कोरोना

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसी भी कंपनी को खोलने की इजाजत नहीं थी. लेकिन 9 तारीख को नई गाइडलाइन आने के बाद से ओप्पो कंपनी में कार्य शुरू हो चुका था. लेकिन बीते रविवार को कंपनी के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कंपनी में निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है.

गौतमबुद्ध नगर ज़िलाधिकरी सुहास एल.वाई ने बताया कि स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ओप्पो कंपनी ने 1200 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 8 नोएडा और 1 गाज़ियाबाद के हैं. DM ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल के तहत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन, सैनिटाइजेशन और सीलिंग का काम करेगा.

कंपनी को कराया जा रहा सैनेटाइज

कंपनी में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. आपको बता दें कि लगभग 3 हजार की संख्या में इस कंपनी में कर्मचारी काम करते हैं. जिसके बाद सभी कर्मचारियों की टेस्टिंग कराई जा रही है और कंपनी में सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है.

Last Updated : May 18, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details