नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1062 कोरोना सैंपल की जांच की. इनमें 82 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें लखनऊ से 53, आगरा से 26 और सीतापुर से 3 मरीज शामिल हैं. लखनऊ में भर्ती 53 पॉजिटिव सैंपल में कई महिला पुरुष हैं. आगरा से सामने आए 26 मरीजों में से 8 महिला और 18 पुरुष हैं.
उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा - कोविड-19
यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 82 नए मरीज सामने आए. इससे प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 931 पहुंच गया. नए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ के मरीज शामिल हैं.
![उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा 82 new cases of corona positive patients in up total number of cases reached to 931](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6841432-thumbnail-3x2-hhhhh.jpg)
उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
सभी को आगरा जिले के एसएनएमसी और लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कर आईसोलेट किया गया. प्रदेश भर में होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10,841 है. इसके साथ ही 1025 मरीजों को प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.