नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के जरिए कोरोना महामारी की रिपोर्ट 24 घंटे की सोमवार को जारी की गई. जिसमें कोरोना वायरस से 24 घंटे में पॉजिटिव होने वालों की संख्या 80 रही, वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 130 है.
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 80 हुए पॉजिटिव, 130 हुए डिस्चार्ज - गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन
गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,456 हो गई है. जिले में अब तक 22,46 लोग ठीक हो चुके हैं. अब 990 एक्टिव केस हैं. कोरोना की वजह से 84 लोगों की जान जा चुकी है.
इसके साथ ही अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 22 हजार 466 है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या जिले में 84 पहुंच गई है. विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजो की संख्या 990 है, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की संख्या 23 हजार 456 पहुंच गई है.
स्वास्थ विभाग का क्या है कहना
कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरीके से कमर कसे हुए. जिले में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का यह भी कहना है कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. जिसके चलते दिन पर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जिले में बहुत जल्द ही महामारी पर अंकुश पा लिया जाएगा.