नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में वैश्विक महामारी(global corona pandemic) का असर और यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन कमी आती जा रही है. जो जिले के लिए काफी राहत की बात है. 24 घंटे में जनपद में देखा जाए तो महज आठ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित(infected with corona virus) पाए गए हैं. वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से 44 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए. 24 घंटे में मौत का आंकड़ा शून्य रहा. वहीं इलाज कराने वालों की संख्या देखी जाए, तो मात्र पौने दो सौ है.
24 घंटे में 8 आए पॉजिटिव
कोविड-19 को लेकर जनपद गौतमबुद्ध नगर में विगत 24 घंटे में मिले 8 कोविड पॉजिटिव मरीज(covid positive patient) और अधिकारियों के सघन प्रयास के परिणाम स्वरुप 44 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 62,316 है. जनपद में अब तक मौत का आंकड़ा देखा जाए, तो 467 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर जिले में खुलेंगे 5 और ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर