नई दिल्ली/नोएडा :अगर आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने की आदत है तो बदल लीजिए. नोएडा में 76 जगहों पर लगे कैमरे यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पहचान कर ई-चालान कर रहे हैं. ये कैमरे नोएडा अथॉरिटी की तरफ से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रॉजेक्ट के तहत लगवाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस चालान को आधिकारिक मंजूरी देगी. कैमरे 24 घंटे निगरानी रखेंगे और कोई भी समय हो नियम तोड़ने पर चालान का डेटा ऑटोमेटिक तैयार कर देंगे.
कैमरे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डेटा फोटो के साथ तैयार करेंगे. यह डेटा सीधे एनआईसी को ई-चालान के लिए जाएगा. अलग-अलग चौराहों के हिसाब से डेटा तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड करवाया जा रहा है. यह काम अगले एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ई-चालान आईटीएमएस से शुरू होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी साह ने बताया कि जिन जगहों से चालान डेटा मिलना शुरू हुआ है, वहां के चालान भी जनरेट किए जाने लगे हैं. आगे जैसे-जैसे यह सिस्टम अपडेट होता जाएगा, वैसे इस पर काम करना और आसान हो जाएगा. फिलहाल ट्रिपलिंग, ट्रिपलिंग बिना हेलमेट के जो लोग जा रहे हैं, उनका चालान काटा जा रहा है. इसके अलावा जो लोग रेड लाइट तोड़कर आगे निकल रहे हैं, उनका डाटा मिल रहा है. इसके अलावा आने वाले समय में यह हाईडेफिनेशन वाले कैमरे हैं इनसे सभी तरह के चालान काटे जा सकते हैं.
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि शहर के चौरासी चौराहों पर 1065 ITMS सिस्टम के तहत हाईडेफिनेशन वाले कैमरे लगाए जाने हैं, जिसमें से काफी संख्या में कैमरा इंस्टॉल कर दिए गए हैं. बाकी का काम तेजी से चल रहा है. ट्रायल रन सफल होने के बाद कैमरे एक्टिवेट हो गए हैं, इसलिए नोएडा की सड़क पर अगर आप गुजर रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा आपका चालान कटना तय है.