नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा बिजली विभाग ने जिला में तकरीबन 75 हजार उपभोक्ता चिह्नित किए हैं, जिन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किए हैं. इसमें चालू मीटर के उपभोक्ता 55 हजार और परमानेंट डिसकनेक्शन के 20 हजार उपभोक्ता हैं. चालू मीटर के उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीबन 280 करोड़ और परमानेंट डिसकनेक्शन के उपभोक्ताओं का 100 करोड़ रुपये का राजस्व फंसा हुआ है. ऐसे में अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने राजस्व वसूली के लिए संघन अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.
- चालू मीटर उपभोक्ता
- शहरी उपभोक्ता - करीब 15 हज़ार - 80 करोड़ (बकाया)
- ग्रामीण उपभोक्ता- करीब 40 हज़ार - 190 करोड़ (बकाया)
- परमानेंट डिसकनेक्शन
- उपभोक्ता - करीब 20 हज़ार - 100 करोड़ (बकाया)
बिजली विभाग ने शुरू की कार्रवाई