दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

75 हजार बकायेदारों के पास नोएडा बिजली विभाग के 380 करोड़ रुपये - कनेक्शन काटने की कार्रवाई

बिजली विभाग 13 अक्टूबर से संघन अभियान चला रहा है और जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है, उन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. तकरीबन 6 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली विभाग ने की है, जिसमें से 2,294 लोगों ने बिजली का बिल जमा कराए हैं.

75 thousand consumers did not pay electricity bill of Rs 380 crore of noida electricity department
नोएडा बिजली विभाग

By

Published : Oct 20, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा बिजली विभाग ने जिला में तकरीबन 75 हजार उपभोक्ता चिह्नित किए हैं, जिन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किए हैं. इसमें चालू मीटर के उपभोक्ता 55 हजार और परमानेंट डिसकनेक्शन के 20 हजार उपभोक्ता हैं. चालू मीटर के उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीबन 280 करोड़ और परमानेंट डिसकनेक्शन के उपभोक्ताओं का 100 करोड़ रुपये का राजस्व फंसा हुआ है. ऐसे में अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने राजस्व वसूली के लिए संघन अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.

वीडियो रिपोर्ट
  • चालू मीटर उपभोक्ता
  1. शहरी उपभोक्ता - करीब 15 हज़ार - 80 करोड़ (बकाया)
  2. ग्रामीण उपभोक्ता- करीब 40 हज़ार - 190 करोड़ (बकाया)
  • परमानेंट डिसकनेक्शन
  1. उपभोक्ता - करीब 20 हज़ार - 100 करोड़ (बकाया)

बिजली विभाग ने शुरू की कार्रवाई

बिजली विभाग 13 अक्टूबर से संघन अभियान चला रहा है और जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है. उन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. तकरीबन 6 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली विभाग ने की है, जिसमें से 2,294 लोगों ने बिजली का बिल जमा कराए हैं. ऐसे में बिजली विभाग को 4 करोड़ 30 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है.

विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन

बिजली विभाग के अधिकारी वीरेंद्र नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत समाधान कैंप की शुरुआत की गई है. शनिवार और रविवार को समाधान कैंप लगाए जा रहे हैं लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा है. शनिवार को 419 समस्याओं में से 383 का निस्तारण किया गया है. रविवार को 197 समस्याओं में से 174 का निस्तारण किया गया है. बिजली विभाग के अधिकारी ने लोगों से बिजली के बिल समय पर जमा करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details