दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 7 कोरोना मरीज डिसचार्ज...8 नए केस आए, कुल संक्रमित 167 - नोएडा कोरोना केस

गौतमबुद्ध नगर जिला में 24 घंटे में 129 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 8 सैंपल पॉजिटिव और 121 नेगेटिव आए हैं. कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 101 है और कोरोना संक्रमित एक्टिव पेशेंट की संख्या 66 हो गई है.

7 corona patients discharged in Gautam Budh Nagar district, 8 new cases, total infected 167
गौतमबुद्ध नगर : 7 कोरोना मरीज डिसचार्ज हुए तो 8 नए केस आए, कुल संक्रमित 167

By

Published : May 3, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रिमतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला में 8 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 8 नए मामलों के साथ ही जिला में कोरोना संक्रिमतों का आकंड़ा 167 पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही संक्रिमतों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई

कहां से हैं नए मामले

गौतमबुद्ध नगर जिला में 24 घंटे में 129 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 8 सैंपल पॉजिटिव और 121 नेगेटिव आए हैं. खंडेरा गांव दादरी, ग्रेटर नोएडा का नट मदिया गांव, दो युवक नोएडा मामूर गांव, सेक्टर-30 नोएडा, सेक्टर-31 निठारी, सेक्टर-8 और सेक्टर 10 से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

अब तक 101 मरीज डिसचार्ज

बता दें गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 7 मरीजों को डिसचार्ज भी किया गया है. ऐसे में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 101 है और कोरोना संक्रमित एक्टिव पेशेंट की संख्या 66 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details