दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में मिले 67 नए कोरोना संक्रमित, 2831 हुआ आंकड़ा - नोएडा कोरोना अपडेट

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. जिसके चलते सोमवार को कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में 67 हो गई है.

Gautam Buddha Nagar
गौतमबुद्ध नगर

By

Published : Jul 6, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 67 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2831 हो गई है. जिसमें 1762 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1041 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित मरने वालों की संख्या 28 हो गई है. फिलहाल सभी लोगों को क्वारंटाइन कर इलाज़ शुरू कर दिया गया है.


चेकअप कैंप लगे

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अति संवेदनशील इलाकों में हेल्थ कैंप लगाए हैं. हेल्थ कैंप मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में लगाए गए हैं. जहां रोज़ाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है.



3 हुए डिस्चार्ज

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 3 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1762 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2831 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details