दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 655 नए कोरोना संक्रमित, 15 की मौत - नोएडा में कोरोना के मामले

नोएडा में पिछले 24 घंटों में 655 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 36,645 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 26, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जिले में लगातार कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 655 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,645 हो गई है. इनमें से 30,176 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 6,300 एक्टिव मरीज हैं. जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा के चाइल्ड PGI में 6 साल से बंद ऑक्सीजन गैस प्लांट शुरू

"24 घंटे में 655 नए संक्रमित"

नोएडा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 655 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज़ाना करीब 5 हज़ार टेस्टिंग कर रही है. इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. कोरोना वेक्सीनेशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाए, ताकि मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की जा सके.


406 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

जिले में 24 घंटे की बात करें, तो 406 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं, नए संक्रमित की संख्या 655 है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 30,176 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36,645 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details