दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे 16 नए कोरोना संक्रमित, 65 हुए डिस्चार्ज

नोएडा में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 65 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

Doing corona test
कोरोना टेस्ट करते हुए

By

Published : Jan 7, 2021, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले में पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,100 हो गई है. इनमें 24,723 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 286 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं, कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने की संख्या 91 हो गई है.

नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई कम
नए संक्रमितों के आकंड़ों में गिरावटजिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन रिकवरी रेट अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही है और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम गठित की है, जो फ्री में कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है. सेक्टर/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई गई है. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है. ये भी पढ़ेःनोएडा: किसानों का ट्रैक्टर मार्च महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर के लिए रवाना


65 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो जिले में 65 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. यह ज़िला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा है. इसकी वजह से आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 24,723 हो गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details