नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1638 हो गई है. जिसमें 949 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 607 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं कोविड 19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 19 है.
गौतमबुद्ध नगर में मिले कोरोना के 63 नए मामले, 1638 पहुंचा आंकड़ा - Gautam Buddha Nagar corona updates
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं कोविड 19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 19 है.
![गौतमबुद्ध नगर में मिले कोरोना के 63 नए मामले, 1638 पहुंचा आंकड़ा 63 new corona case found in Gautam Buddha Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7742037-thumbnail-3x2-kkkkggg.jpg)
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए हैं. हेल्थ कैंप मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जहां रोज़ाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है.
55 लोग हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 55 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 949 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 1638 हो गया है.