दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, 60 वर्षीय बुजुर्ग को मारी गोली - गढ़ी चौकन्दी गांव

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से सख्त है, लेकिन इसी बीच नोएडा के थाना फेस 3 अंतर्गत गढ़ी चौकन्दी गांव में बदमाशों ने एक वृद्ध को गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में हैं.

60-year-old man shot dead, police is investigating
60 वर्षीय व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस कर रही है जांच

By

Published : May 27, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 3 अंतर्गत गढ़ी चौकन्दी गांव में उस बात हड़कंप मच गया, जब बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने सुबह 60 वर्षिय वृद्ध को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

60 वर्षीय व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस कर रही है जांच

बदमाशों के हौसले बुलंद

60 वर्षीय वृद्ध की पहचान सतपाल के रूप में हुई है जो कि तड़के सुबह तकरीबन 5:30 बजे अपने घर से थोड़ी दूर पार्क में टहलने निकले थे. तभी पीछे से बाइक सवार 2 बदमाशों ने सतपाल को गोली मार दी और फरार हो गए. हालांकि पार्क में मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं.


पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक घटना तड़के सुबह 5:30 बजे की है. प्रथम दृष्टिया आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. वहीं पूरे मामले की हर एक एंगल से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details