नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-53 के गिझौड़ गांव से एक छह साल के बच्चे के अपहरण का मामला उजागर हुआ है. यह घटना नौ जुलाई की है. तब पुलिस ने मामले को गुमशुदगी में दर्ज किया था. अपहरण की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसे अपहरण की धाराओं में दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
योगी 'राज' में बदमाशों के हौसले बुलंद! देखें मासूम के अपहरण की Live तस्वीरें - noidacrime
दिल्ली से सटा नोएडा जहां आए दिन अपहरण, मर्डर की खबर आती रहती है. एक बार फिर 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है.
सेक्टर-53 के गिझौड़ गांव में छह साल के बच्चे का अपहरण
बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रहा था
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रहा है. फुटेज में एक महिला भी नजर आ रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को अगवा करने वालो तलाश कर रही है. लेकिन परिजनों की मानें तो उनके बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 6:28 PM IST