दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अनिल दुजाना गैंग के 6 शार्प शूटर अरेस्ट, हथियार बरामद - etv bharat

बिसरख थाना पुलिस ने और नोएडा की एसटीएफ पुलिस टीम ने 6 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलाह और कारतूस बरामद किए हैं.

6 sharp shooter
शार्प शूटर

By

Published : Feb 17, 2020, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने और नोएडा की एसटीएफ पुलिस टीम ने 6 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अनिल दुजाना गैंग और बलराम गैंग के साथी है.

अनिल दुजाना गैंग के 6 शार्प शूटर गिरफ्तार

बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग

पकड़े गए शातिर बदमाश गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. जैसे ही नोएडा एसटीएफ टीम को इसकी भनक लगी तो उन्होंने बिसरख पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने भी बदमाशों को पकड़ने के लिए जवाबी फायरिंग की और उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की.


भारी मात्रा में असलाह और कारतूस भी बरामद किए
बिसरख थाना पुलिस और नोएडा एसटीएफ पुलिस की टीम ने 6 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों की पहचान श्यामसुंदर, रोहित, रिंकू भाटी, विनोद, रोहित परमार के रूप में की है. इन सभी पर दर्जनों मुकदमे हरियाणा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर में दर्ज है. श्यामसुंदर पर हरियाणा में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज है जबकि रोहित ठाकुर 2011 में फिरौती और अपहरण के केस में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details