दिल्ली

delhi

नोएडा के 6 प्राइवेट लैब कर रहे हैं फर्जी कोरोना टेस्ट, CMO ने जारी किए नाम

By

Published : Jun 11, 2020, 11:19 AM IST

गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ प्राइवेट लैब टेस्ट कर रही हैं. जो आईसीएमआर (ICMR) से सर्टिफाइड नहीं हैं. ऐसे मामलों में एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने लोगों को आगाह करते हुए 6 प्राइवेट लैब के नाम जारी किए हैं.

gautambudh nagar corona testing labs fraud
कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में प्राइवेट लैब में जांच कराने से पहले संबंधित लैब आईसीएमआर (ICMR) से सर्टिफाइड है या नहीं जरूर जांच लें. क्योंकि गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने लोगों को आगाह करते हुए 6 प्राइवेट लैब के नाम जारी किए हैं.

सीएमओ ने 6 प्राइवेट लैब के नाम जारी किए

जो कोविड-19 का टेस्ट तो कर रही हैं लेकिन ना तो उन्हें मान्यता प्राप्त है और ना उन लैब में ही कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन किया जा रहा हैं. ऐसे में आपकी जान पर भी बन सकती है.


6 प्राइवेट लैब चिन्हित


गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ प्राइवेट लाइफ टेस्ट कर रही है. जो आईसीएमआर (ICMR) से सर्टिफाइड नहीं है. ऐसे मामलों में एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जो बाइक पर आकर कोविड-19 किया करता था. ऐसे में उन लैब की रिपोर्ट तो पॉजिटिव आ रही थी, लेकिन जब उन्हें एनआईबी (NIB) से क्रॉस चेक कराया गया, तो नेगेटिव आई. लिहाजा ऐसे लोगों को 2 दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 6 लैब है जिन्हें चिन्हित किया गया है. लाइफलाइन, स्टार इमेजिंग, मॉर्डन सहित कई लैब हैं जो फर्जीवाड़ा कर रही हैं.


चंद रुपयों के लालच में लोगों की जिंदगी से ये प्राइवेट लैब खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 6 प्राइवेट लैब चिन्हित कर ली और इन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं. इनमें से एक लैब के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है.

यहां हो रहें कोरोना टेस्ट

आपको बता दें कि सभी राज्यों में कोविड-19 टेस्ट करने वाली लैब के नामों की जानकारी आईएमसीआर की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. गौतमबुद्ध नगर में एनआईबी के अलावा नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सा और स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान (SSPHPGTI noida) में कोरोना टेस्ट की सुविधा उलब्ध है. साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में सेंट्रल लैब शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा, जेपी हॉस्पिटल नोएडा सेक्टर-128 में भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details