दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के PF विभाग में 6 करोड़ रुपए का घोटाला, शिकायत दर्ज - noida news

नोएडा के सेक्टर-24 स्थित केन्द्रीय भविष्य निधि (पीएफ) विभाग में करीब 6 करोड़ रुपए के कथित घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. विभागीय ऑडिट में इस कथित घोटाले का पता चला.

PF विभाग में 6 करोड़ का घोटाला ETV BHARAT

By

Published : Jul 16, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 24 में केंद्रीय भविष्य निधि (पीएफ) विभाग में करीब 6 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है. आरोप है कि घोटाले को विभागीय सांठगांठ में चंद पीएफ कंसलटेंट और कंपनियों के अचार प्रबंधन ने अंजाम दिया है.

219 कंपनियों के हजारों श्रमिकों के करीब 6 करोड़ की राशि में घोटाला हुआ है.

PF विभाग में 6 करोड़ का घोटाला

मामले में शिकायत दर्ज
सरकारी वकील डी. के सिंह ने बताया कि CJM के यहां एक मुकदमा दायर किया है. 184 बैंक होल्डर और 216 कंपनी जिसमें 4 से 6 करोड़ रुपये का गबन हुआ है. इस मामले में सेक्टर 24 थाने में लिखित रूप से शिकायत की जा चुकी है.

'पुलिस की तरफ से नहीं हुई कार्रवाई'
सरकारी वकील डीके सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. मामले में गौतम बुद्ध नगर एसएसपी से भी मुलाकात हो चुकी है.

वकील ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह कोर्ट में मामले को लेकर लिखित शिकायत करेंगे. घोटाले की बात सामने आने के बाद नोएडा सेक्टर 34 के विभाग अधिकारियों में खलबली मच गई है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details