दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स ने कहा, डरे नहीं, आगे आएं - चाइल्ड पीजीआई

यूपी के नोएडा के छह सेंटर पर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा. पहले फेज में 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. जिले में वैक्सीन की पहली खेप में 28,840 डोज पहुंची है.

Corona vaccination will be 6 centre in Noida of UP
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Jan 16, 2021, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत आज हुई है. नोएडा के छह सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा. पहले फेस में 600 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा. दो स्वास्थ्य कर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका वेरिफिकेशन कर लिया गया. वह बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं.

नोएडा के छह सेंटर पर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा

कमलेश कुमार और अजीत दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं. दोनों ने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण का हिस्सा बनना चाहिए डरने जैसी कोई भी बात नहीं है. यह खुशी का पल है के देश में पूर्ण टीकाकरण की शुरुआत हो गई है.

'आगे आए, डरे नहीं'

कमलेश कुमार बतौर लैब टेक्नीशियन पिछले 4 वर्ष से चाइल्ड PGI में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें कोविड काल के दौरान संक्रमित नहीं हुए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें जोर जबरदस्ती करके नहीं बुलाया गया है. वह टीकाकरण अभियान से खुश है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए और बढ़-चढ़कर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए.

'6 सेंटर में होगा टीकाकरण'
1. सेक्टर 30 चाइल्ड PGI
2. ग्रेटर नोएडा GIMS
3. नोएडा कैलाश हॉस्पिटल
4. शारदा हॉस्पिटल
5. बिसरख चिकित्सालय
6. भंगेल चिकित्सालय


'इमरजेंसी स्थिति से निपटने की तैयारी'
चाइल्ड पीजीआई के एमएस एस आकाश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है. एंट्री के दौरान फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद आईडी प्रूफ से स्वास्थ्य कर्मी का काउंटर पर मिलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- नोएडा के इन 6 सेंटर्स पर होगा कोरोना टीकाकरण, 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को लगेगा टीका

डिटेल मैच होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी को टीकाकरण के लिए भेजा जाएगा. कोरोना टीकाकरण के लिए 6 कमरे बनाए गए हैं. मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिया गया है. वहीं इमरजेंसी की स्थिति में 15 इमरजेंसी बेड की भी सुविधा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details