दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP Election 2022 : गौतमबुद्धनगर में 57 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र - यूपी चुनाव 2022

गौतमबुद्धनगर जिले की तीन विधानसभा सीट (जेवर, दादरी और नोएडा) के लिए विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां अब तक 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद लिए हैं.

UP Election 2022
UP Election 2022

By

Published : Jan 16, 2022, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी चुनाव के लिए कई दलों ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इसी गौतमबुद्धनगर डीएम कार्यालय में जिले की तीनों विधानसभा सीटों जेवर, दादरी और नोएडा के लिए विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां लगातार दो दिन तक एक भी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया, लेकिन 57 दावेदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र लिया.


निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और डीएम कार्यालय को गुब्बारों से सजाया गया. तीनों विधानसभा के पीठासीन अधिकारी नामांकन के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन तीनों विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नोएडा, दादरी और जेवर के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. बड़े राजनीतिक दल के दावेदार व संभावित उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता व उनके समर्थक पहुंचे.

57 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक, दादरी से आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय चेची और जेवर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पूनम का नामांकन पत्र लेने पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचे.


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने नामांकन कक्षों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिटर्निग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने आयोग के मंशा के अनुरूप नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए कहा. कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

गुब्बारों से सजाया गया है कलेक्ट्रेट

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार नामांकन पत्र लेने के लिए केवल दो लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई. सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. तीन बजे के बाद कोई भी आवेदक नामांकन पत्र लेने नहीं पहुंचा. तीनों विधानसभा के पीठासीन अधिकारी नामांकन के इंतजार में बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details