दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

54वां IHGF दिल्ली फेयर का आगाज, 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदार होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 54वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर का आगाज हो गया है. 5 दिन की प्रदर्शनी में 100 देशों से लगभग 6 हजार विदेशी खरीददार भाग ले रहे हैं. इस मेले में फ्लिपकार्ट, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड और द विशिंग चेयर समेत कई अन्य ऑनलाइन ब्रांड शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 54वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर का आगाज हो गया है. प्रदर्शनी 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देश के तीन हजार से अधिक एक्सहिबीटर शामिल होंगे. वहीं, 100 देशों से लगभग 6 हजार विदेशी खरीदार भाग ले रहे हैं.

इस बार मेले में देश भर के 3000 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव्स, लैंप ऐंड लाइटिंग जैसे उत्पादों को ला रहे हैं, जो विदेशी खरीदार समुदाय को दिखाने के लिए उत्सुक हैं. दिल्ली फेयर में 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने मेले में आने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसे भी पढ़ें :नोएडा एक्सपो मार्ट में आज से हस्तशिल्प मेले की शुरुआत, सड़कों पर लगा भीषण जाम

आईएचजीएफ-दिल्ली मेला ऑटम 2022 (IHGF Delhi Fair Autum 2022) अपने तरह का एक अनूठा मेला है और इस संस्करण के लिए 2000 से अधिक विस्तृत-रेंज से नए उत्पाद चुने जाएंगे, जो 14 उत्पाद कैटेगरी के 300 से अधिक डिजाइन एक्सप्रेशन में से होंगे.

54वां IHGF दिल्ली फेयर का हुआ आगाज

मेले में एक्सपो सेंटर के 16 हॉल और मार्ट क्षेत्र के 900 स्थायी शोरूम के साथ शिल्प क्लस्टरों का जोरदार प्रतिनिधित्व होगा, जो इसे व्यापक सोर्सिंग पॉइंट बनाता है. थीम पर आधारित पवेलियन में पूरे भारत से शिल्पकार मौजूद रहेंगे, जो विदेशी खरीदार समुदायों के लिए यहां अहम आकर्षण होगा.

मेले में प्रमुख भारतीय रिटेल ऑनलाइन ब्रांड के कई विजिटर भी शामिल हुए. मेले में द विशिंग चेयर, ऐट होम, अर्बन लैडर, फैबइंडिया लिमिटेड, द पर्पल टर्टल्स, फ्लिपकार्ट, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड, डीएलएफ ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड, होम एंड बाजार, कालरा, गुडअर्थ डिजाइन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड, मिस्टर डाय, द फर्नीचर स्टॉप, पेपरफ्राई लिमिटेड, द बॉम्बे स्वदेशी स्टोर्स, फर्नीचरवाला, एशियन पेंट्स लिमिटेड, होम सेंटर एवं ईबे सहित कई अन्य ऑनलाइन ब्रांड शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details