नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,416 हो गई है. जिले में 3,638 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है. जिसमें 54 संक्रमित मिले हैं. वही 2,037 संदिग्धों की जांच एंटीजन किट से की गई है. एंटीजन किट की मदद से संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आधे घंटे के अंदर आ जाती है. गौतमबुद्ध नगर को 15 हजार एंटीजन किट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है.
एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना जांच का लक्ष्य तकरीबन 4 हजार रखा गया है. आज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 3,638 लोगों की जांच की गई है. जिसमें ट्रूनेट मशीन से 10 लोगों की जांच, 1,591 RTPCR से जांच और 2,037 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई है. जिले में ये एक दिन में ये टेस्टिंग का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.