दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 54 नए मामले आए सामने, कुल 2416 हुई संक्रमितों की संख्या - गौतमबुद्ध नगर कोरोना मामले

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमित मामलों की संख्या 2,416 हो गई है. आज जिले में 3,638 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.

54 new cases of corona reported in Gautam Budh Nagar total number of infected 2416
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 54 नए मामले

By

Published : Jul 2, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,416 हो गई है. जिले में 3,638 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है. जिसमें 54 संक्रमित मिले हैं. वही 2,037 संदिग्धों की जांच एंटीजन किट से की गई है. एंटीजन किट की मदद से संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आधे घंटे के अंदर आ जाती है. गौतमबुद्ध नगर को 15 हजार एंटीजन किट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है.

एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना जांच का लक्ष्य तकरीबन 4 हजार रखा गया है. आज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 3,638 लोगों की जांच की गई है. जिसमें ट्रूनेट मशीन से 10 लोगों की जांच, 1,591 RTPCR से जांच और 2,037 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई है. जिले में ये एक दिन में ये टेस्टिंग का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.



कंटेनमेंट जोन में लगाई गई सर्विलांस टीम


जिला प्रशासन ने चिन्हित कंटेनमेंट जोन में 1,532 टीमें लगा रखी है, जो घर-घर जाकर मरीजों का हाल जान रही है. और संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच कर रही हैं. गौतमबुद्ध नगर में तकरीबन 121 कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details