दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निशान लगाकर देते थे डकैती को अंजाम, STF ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो अपराधियों को नोएडा STF की टीम ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने 2015 में मथुरा मोग्रा थाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी. डकैतों पर 50 हजार का ईनाम घोषित है.

etv bharat

By

Published : Aug 31, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो अपराधियों को नोएडा STF की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश राखी और उसके साथी राहुल को गिरफ़्तार किया गया है.

बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

निशान लगाकर देते थे वारदातों को अंजाम

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (UP) की STF टीम ने मुठभेड़ के बाद 2 ऐसे शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया, जो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया कि ये पहले घरों की रेकी कर पहचान के लिए मार्का पेन से निशान लगाते है. फिर रात के अंधेरे में नकाब और दस्ताने पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं, ताकि इनकी पहचान और हाथों के फिंगरप्रिंट्स पुलिस को ना मिले.

2015 में डाली थी डकैती

नोएडा पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने 2015 में मथुरा मोग्रा थाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी. जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सिर पर सरिया मारकर और 2 सगे भाई के विरोध करने पर गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया था. वहीं आवाज सुनकर गांव वालों ने भी विरोध किया तो अंधाधुंध फायर कर गांव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को घायल कर लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय थाने में अपराधी राखी पर क्राइम नम्बर 341/15 के अंतर्गत धारा 395, 397, 307 IPC के तहत केस पंजीकृत किया गया, जिसमें राखी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.

आधा दर्जन मुकदमों में है वांछित

बता दें कि इसके अतिरिक्त राखी 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा था. जिसे पुलिस कभी पकड़ नहीं पाई थी. पुलिस रिकार्ड के अनुसार अपराधी राखी पर भरतपुर राजस्थान में डकैती के आधा दर्जन मुकदमे वांछित हैं और भरतपुर राजस्थान से भी 5000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा है. STF ने इसके पास से 315 बोर के 2 तमंचे, रैकी करने वाला मार्का पेन और चेहरे का मास्क, तिजोरियों को काटने वाला लॉकर कटर, सर्जिकल ग्लब्स और एक मोटर साईकिल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details