नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस , NEOW व एसटीएफ नोएडा के संयुक्त अभियान द्वारा बाइक बोट प्रकरण से संबन्धित 50 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था और यह काफी समय से फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही कई लोगों की गिरफ्तारी करके जेल भेज चुकी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी की तलाश पुलिस को काफी समय से थी.
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार करोड़ो रूपये का घोटाला करने वाला इनामी गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस, NEOW व एसटीएफ नोएडा के संयुक्त अभियान में बाईक बोट प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त ललित भाटी को शिव नादर यूनिवर्सिटी दादरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध बाइक बोट से सम्बन्धित 71 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.
सीईओ एसटीएफ का कहना
बाइक वोट मामले में 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी की हुई गिरफ्तारी के संबंध में नोएडा एसटीएफ यूनिट के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किश्म का ठग है और इसके द्वारा धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये लोगों से लिए गए हैं, पकड़े गए आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में करीब 71 मुकदमे दर्ज हैं. बाइक बोट मामले में जहां पहले कई आरोपी जेल जा चुके हैं, वहीं जो अन्य अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.