नई दिल्ली/नोएडाःकोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक बेहतर कदम उठाया गया है. जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के सौजन्य से सेक्टर-21A स्थित स्टेडियम में 50 बेड्स से लैस एक कोविड-19 सेंटर खोला गया है. यह सेंटर 24 घंटे चालू रहेगा. शनिवार से वहां पर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. आने वाले समय में मरीजों की संख्या और जरूरत को देखते हुए बेड्स की संख्या बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल, वहां पर डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं.
नोएडा स्टेडियम में बनाया गया 50 बेड का कोविड सेंटर - नोएडा स्टेडियम में बनाया गया कोविड सेंटर
जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के सौजन्य से सेक्टर-21A स्थित स्टेडियम में 50 बेड्स से लैस एक कोविड-19 सेंटर खोला गया है. यह सेंटर 24 घंटे चालू रहेगा.
24 घंटे खुलेगा कोविड सेंटर
कोविड-19 सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कही जा रही है. यह सेंटर सातों दिन और 24 घंटे खुला रहेगा. यहां पर कोई भी मरीज या तीमारदार आकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है. उसे आसानी से बेड उपलब्ध हो जाएगा. कोविड-19 सेंटर की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रोहिणी का कहना है कि यहां पर वही मरीज भर्ती किए जाएंगे, जिनका spo2 लेवल 90 से ऊपर होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी समय कोई भी मरीज या तीमारदार यहां पर आकर संपर्क कर सकता है. यहां पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अन्य सभी संसाधन उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ेंः-कोविड प्रोटोकॉल का बॉर्डर पर पालन करने में जुटी नोएडा पुलिस