दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 'कंटेनमेंट जोन में 5000 उद्योग बंद, हर महीने 250 करोड़ GST का नुकसान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल टू वोकल की बात को नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने सराहा है. उन्होंने कहा कि यह एक दूरदर्शी सोच है. देश पीएम की अपील को मान लेगा तो घर-घर में रोजगार होग और ऐसे में सूक्ष्म-लघु उद्योग दुबारा से पनप जाएगा.

5 thousand industries closed in the Containment Zone in Noida
नोएडा में 5 हजार उद्योग बंद

By

Published : May 13, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हजारों फैक्टरी, लघु उद्योग, मध्यम वर्ग व्यापारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल टू वोकल की बात कही ताकि श्रमिकों और उद्योगों को फिर से गति दी जा सके.

नोएडा के कंटेनमेंट जोन में 5 हजार उद्योग बंद

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक दूरदर्शी सोच है. देश पीएम की अपील को मान लेगा तो घर-घर में रोजगार होग और ऐसे में सूक्ष्म-लघु उद्योग दुबारा से पनप जाएगा.

मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभरेगा भारत

NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि भारत में पूर्व में कई त्यौहार ऐसे होते थे जिनमें कुम्हार वर्ग काम कर साल भर जीवन यापन करता था. पर देखा जाए तो पिछले कई वर्षों से इस पर भी विदेशी कंपनियों ने कब्जा कर लिया और हमारे भगवान भी मेड इन चाइना हो गए. ऐसे में पीएम मोदी की अपील कारगर होगी और भारत में एक बार फिर मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभरेगा.

हर महीने 250 GST का नुकसान

NEA अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले विदेशी प्रोडक्ट पर हैवी टैक्स लगाए जाए या उन्हें पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाए ताकि स्वदेशी को बढ़ावा मिल सके.

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताएं कि नोएडा में कंटेनमेंट जोन के चलते 5 हजार से ज्यादा उद्योग बंद हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार को तकरीबन 250 करोड़ रुपये के GST का हर महीने नुकसान हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अपील करेगी कंटेनमेंट जून की परिधि को कम किया जाए ताकि उद्योगों को रफ्तार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details