दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सस्ते लोन के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा, गैंग के 5 लोग अरेस्ट

फर्जी दस्तावेज तैयार कर निजी फाइनेंस कंपनी के जरिए से लोन लेने वाले गिरोह के पांच शातिरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो कंप्यूटर, 9 एटीएम कार्ड और फर्जी मोहर व दस्तावेज बरामद किया है.

5 people used to commit fraud in the name of cheap loans arrested by noida police
लोन में फर्जीवाड़ा करने वाला गैंग गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2019, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाडा करने वाली फर्जी फाइनेंस कंपनी का नोएडा पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. थाना फेस थर्ड की पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन मोबाइल फोन, दो कंप्यूटर, 9 एटीएम कार्ड और फर्जी मोहर व दस्तावेज बरामद किया है. ये गिरोह लोन के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को जल्दी लोन दिलवाने और कम कमीशन में लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करते थे.

नोएडा में पकडें गए लोन का फर्जावाड़ा करने वाले

कौन हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने आस मोहम्मद, इमरान खान, वसीम, अति मोहम्मद और शोएब को लोगों को बहुत जल्दी और कम कमीशन में लोन दिलवाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

फर्जी कंपनी के नाम पर हो रहा था फर्जीवाडा
इन लोगों नेwww.bharatfinancepvtltd.in के नाम से फर्जी कंपनी बना रखी थी. जिस के तहत ये लोगों से कम कमीशन में लोन दिलवाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा किया करते थे और लोगों से फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लेते थे. इतना नहीं ये सब करने के बाद ये आरोपी अपना मोबाइल नंबर और पता बदल कर फरार हो जाते थे.

पुलिस का कहना
नोएडा के एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जल्दी लोन दिलवाने और 5 प्रतिशत कम कमीशन के नाम पर ये लोगों को फर्जी तरीके से लोन देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने सेक्टर-70 के जैदी अपार्टमेंट से इन पांचों लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. इन लोगों ने बहुत लोगों को अपने फर्जीवाड़े का निशाना बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details