दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात! यहां बन रही हैं 5 मल्टीलेवल पार्किंग

नोएडा में 5 मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर डेडलाइन तय कर दी गई है. अथॉरिटी का दावा है कि अगले 3 महीनों में इसका काम पूरा कर लिया जाएग.

By

Published : Apr 16, 2019, 9:07 PM IST

नोएडा के मिलेंगी 5 मल्टीलेवल पार्किंग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए नोएडा अथॉरिटी एक बड़ी सौगात ला रहा है. काफी वक्त से रुकी 5 मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर डेडलाइन तय कर दी गई है. अथॉरिटी का दावा है कि अगले 3 महीनों में इसका काम पूरा कर दिया जाएगा और यहां पर तकरीबन 10 हजार वाहन खड़े किए जा सकेंगे.

'अगले 3 महीनों में तैयार हो जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग'
  • नोएडा के सेक्टर-388 में 7 हजार गाड़ियां पार करने की सुविधा है. ये पार्किंग तकरीबन 570 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है.
  • नोएडा सेक्टर-16A फिल्म सिटी में 1400 कार खड़ी करने की सुविधा है और इसे तकरीबन 110 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.
  • नोएडा के सेक्टर-1 में भी करीब 534 वाहन खड़े करने की सुविधा की जा रही है. इसे तकरीबन 39 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
  • नोएडा सेक्टर-5 में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. यहां पर तकरीबन 525 कार पार्क की जा सकेंगी. इसे 23 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है.
  • नोएडा सेक्टर-3 में भी मल्टीलेवल पार्किंग का काम फाइनल स्टेज में है. यहां तकरीबन 565 कारों को पार्क किया जा सकेगा. इसको बनाने में तकरीबन 44.14 करोड़ रुपए लागत बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details