दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार - आईपीएल 2020

थाना इकोटेक-3 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. इस मामले में गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से फरार हो गया है.

5 members arrested for betting online in IPL in noida
IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : थाना इकोटेक-3 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दुबई और आबूधाबी में चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. इस मामले में गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से फरार हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपियों के पास से लैपटॉप, कार, मोबाइल, सट्टे के रजिस्टर और नशीला पाउडर बरामद किया है. इनकी पहचान मोहम्मद आबाद, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इश्तकार, मुजाहिद और ऋषभ यादव के रूप में हुई है. आरोपी मेरठ और गाजियाबाद के निवासी हैं. बता दें कि इन आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए हल्द्वानी गांव के पास ईदगाह से गिरफ्तार किया है.


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल का कहना


एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से सट्टे में इस्तेमाल किए जा रहे 11 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 7 सट्टे की एंट्री के रजिस्टर, 1 कार बरामद किया गया है. इसके साथ ही इनके पास से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details