नई दिल्ली/नोएडा:हाथरस जाने के लिए आज शनिवार को दिल्ली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने दर्जनों सांसदों के साथ कार और बस से निकले हैं. जिसकी जानकारी जब नोएडा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पता लगी तो वह DND फ्लाईओवर पर सैकड़ों की संख्या में झंडे लेकर नारा लगाते हुए आ गए. वहीं पुलिस फोर्स 5 लेयर में लगाई गई है. ताकि कोई भी कांग्रेसी नेता डीएनडी क्रॉस न कर सके.
पुलिस कर सकती हैं सैंकड़ों लोगों की गिरफ्तारी पहली लेयर में जहां पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं दूसरी लेयर में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. उसके बाद 2 लेयर पुरुष पुलिसकर्मी की लगाई गईं हैं. फिर आखिर में बैरिकेडिंग और रस्से लगाए गए हैं. साथ ही फायर बिग्रेड, पीएसी का दस्ता और बज्र वाहन भी यहां भारी संख्या में तैनात किए गए हैं.
राहुल और प्रियंका गांधी का आगे जाना मुश्किल
DND पर राहुल और प्रियंका के आने से पहले कांग्रेसी नेता जमकर प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस भी अलर्ट पर है और कई लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. किसी भी कांग्रेसी नेता को आगे आने नहीं दिया जा रहा है. सभी को पुलिस ने DND से काफी दूर रोक रखा है. वहीं पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल और प्रियंका गांधी को भी डीएनडी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
राहुल और प्रियंका गांधी को आज भी हाथरस नहीं जाने दिया जाएगा. 1 अक्टूबर को जहां वह डीएनडी से निकलकर यमुना एक्सप्रेसवे पहुंच गए थे और वहां से उन्हें वापस किया गया था. वहीं आज की पूरी उम्मीद है कि पुलिस उन्हें डीएनडी से आगे बढ़ने ही नहीं देगी. क्योंकि पुलिस का अमला बल्कि पूरे जिले का अमला डीएनडी पर लगा दिया गया है.
पुलिस कर सकती हैं सैंकड़ों लोगों की गिरफ्तारी
हाथरस जाने के लिए बताया जा रहा है कि दिल्ली से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ दर्जनों सांसद भी हैं. जो बस और कार के जरिए DND के रास्ते होकर जाने के लिए निकले हैं. लेकिन उम्मीद यह जताई जा रही है कि उन्हें डीएनडी से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस आज फिर सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है.