नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में लॉकडाउन किए गए 16 जिलों में गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है. यूपी सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए डीएनडी टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है.
गौतमबुद्ध नगर के 5 बॉर्डर सील, क्विक रिस्पांस टीम तैनात दिल्ली से नोएडा आने वाली गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. फिलहाल 20 एसेंशियल सर्विसेज को छूट दी गई, जिसका गौतमबुद्ध नगर पुलिस अनुपालन करती दिखाई दे रही है. बता दें गौतमबुद्ध नगर में जिले से सटे 5 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
जिले के बॉर्डर सील
ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश का अनुपालन किया जा रहा है. आदेश के बावजूद भी लोग बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को समझाने के दौरान भी पुलिस से नोकझोंक की जा रही है.
एडीजीपी रणविजय सिंह ने स्पष्ट किया कि 20 एसेंशियल सर्विसेज में सम्मिलित कर्मचारियों को छूट दी जा रही है. लोगों को लॉक डाउन के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी सड़कों पर निकल रहे हैं और आदेशों का अनुपालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे.
QRT टीम तैनात
एडीसीपी ने बताया की गौतम बुध नगर से सटे सभी पांच बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. QRT (क्विक रिस्पांस टीम) सभी बॉर्डर पर तैनात है और आदेशों का अनुपालन करा रही है. उन्होंने बताया कि पहले दिन थोड़ी समस्या हो रही और लोगों को समझाकर उन्हें वापस लौटाए जा रहा है.
बता दे यूपी योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 16 जनपदों को लॉकडाउन का आदेश दिया है. जिसमें उत्तर प्रदेश का शो विंडो गौतम बुद्ध नगर भी शामिल है. ऐसे में सभी बॉर्डर्स व भारी संख्या में पुलिस बल और आला-अधिकारी मौजूद हैं और आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है.