दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 46 नए कोरोना संक्रमित, 56 हुए डिस्चार्ज - नोएडा जिला 46 नए कोरोना संक्रमित

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 56 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 770 हो गई है.

Corona testing
कोरोना टेस्टिंग करते हुए

By

Published : Dec 25, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले में पिछले 24 घंटे में 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 770 हो गई है. वहीं, 24 हजार 141 को डिस्चार्ज किया जा चुका और 540 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 89 हो गई है.

एंटीजन टेस्टिंग हुई तेज
नोएडा में 24 घंटे में 46 नए कोरोना संक्रमित
नोएडा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जिले की रिकवरी रेट अन्य से बहुत बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही है. कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एक टीम भी गठित की है, जो फ्री में कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है. वहीं, सेक्टर/RWA/AOA में भी हेल्थ टीम लगाई गई है. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिह्नित कर आइसोलेट किया जा रहा है.



ये भी पढ़ेःचिल्ला बॉर्डर पर 25वें दिन भी जारी भाकियू भानु गुट धरना


56 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो जिले में 56 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, नए संक्रमित की संख्या 46 हैं. ज़िला प्रशासन प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा है. यही वजह है कि संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details