दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना का कहर, 45 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में भी कोरोना संक्रमण की दर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में 45 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय

By

Published : Apr 21, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण की दर चरम पर है. आमजन के अलावा शहर के अधिकारी भी संक्रमण से अछूते नहीं हैं. नोएडा प्राधिकरण में कोरोना की जांच में 45 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. संक्रिमतों की लिस्ट में बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारी हैं. प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्य, आवासीय भूखंड, भूलेख विभाग, कंप्यूटर सेल, संस्थागत विभाग, जनसुविधा केंद्र, आरटीआई, वर्क सर्कल 2/9, जल विभाग और औद्योगिक विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं.

नोएडा प्राधिकरण में पाये गए कोरोना संक्रमित

किस विभाग में कितने संक्रमित

  • ग्रुप हाउसिंग - 2
  • वाणिज्यिक - 2
  • आवासीय भूखंड - 2
  • स्वागत कक्ष - 1
  • मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय - 1
  • मु.का.अ. कार्यालय - 7
  • भूलेख विभाग - 3
  • सामान्य प्रशासन - 2
  • संस्थागत - 3
  • लेखा विभाग - 1
  • कंप्यूटर सेल - 1
  • जन सुविधा केंद्र - 1
  • विद्युत/ यांत्रिक - 5
  • वर्क सर्किल - 3
  • जल - 3
  • औद्योगिक विभाग - 1
  • आर.टी.आई - 1
  • एन.टी.सी - 1
  • अ.मु.का.अ. पी-कार्यालय - 3

ये भी पढ़ेंःदिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों की सभी ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन क्लास पर लगाई रोक

क्रॉस बॉर्डर संक्रमण का ख़तरा

दिल्ली से सटे होने के चलते नोएडा काफी अहम हो जाता है. क्रॉस बॉर्डर संक्रमण का खतरा भी रहता है. जिले के हालात दिनोंदिन से बदतर हो रहे हैं. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3,765 पहुंच गया है. जिले में अब तक कुल 31,597 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 'ब्रेक द चेन' अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी सख्त हैं. मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई का दाम बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details