दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 43 नए कोरोना संक्रमित, 13 हुए डिस्चार्ज - कोरोना संक्रमित नोएडा

यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 43 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

43 new corona cases found in noida
कोरोना संक्रमित

By

Published : Mar 26, 2021, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25,909 हो गई है. जिसमें 25,615 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 203 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.


स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

जिले में बीते 1 महीने के आंकड़ों की बात करें, तो संक्रमितओं की संख्या घटी है. गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से काफी बेहतर है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रही है. कोरोना वेक्सीनेशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. तीसरे चरण में शहर के बुजुर्ग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-नोएडा: 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित, 15 हुए डिस्चार्ज


13 मरीज हुए डिस्चार्ज

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो जिले में 13 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं नए संक्रमित की संख्या 43 हैं. गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 25,615 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 25,909 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details