नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 41 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 632 हो गई है. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 211 है. जिले में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 8 है. वहीं जिले में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 164 है.
संक्रमितों की डिटेल
गौतमबुद्ध नगर में मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 632 - corona virus treatment
गौतमबुद्ध नगर में 41 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 632 पहुंच गया है
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 41 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. जिसमें नोएडा सेक्टर 62, सेक्टर 31, सेक्टर 73, चेरी काउंटी नोएडा, सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 74, सेक्टर 22, सेक्टर 11, सेक्टर 62, सेक्टर 44, सेक्टर 21 से दो लोग, मामूरा नोएडा, बीटा1 नोएडा, सेक्टर 27, सेक्टर 47, सेक्टर 110 से पांच लोग, दो लोग गामा ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा न्यू कॉलोनी लक्नॉवली, सेक्टर 26 से 2 लोग, पंचशील ग्रीन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 22, सेक्टर 82, सेक्टर 63 से 2 लोग, सेक्टर 21, सेक्टर 137, सेक्टर 5 हरौला गांव, सेक्टर 39, डेल्टा वन ग्रेटर नोएडा और सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में संक्रमित मिले हैं.
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 413 है. रविवार के दिन 10 कोरोना सर्वाइवर शारदा हॉस्पिटल, 5 कोरोना सर्वाइवर कैलाश हॉस्पिटल और 16 कोरोना सर्वाइवर GIMS से डिस्चार्ज किए गए हैं.