दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 40 नये केस

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 40 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत (corona infection death) हुई है. वहीं, 149 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर गए.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jun 5, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःपिछले 24 घंटे में मिले 40 कोविड पॉजिटिव मरीज (covid positive patient) 149 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर गए। कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी हर स्तर पर कर काम कर रहे हैं.

जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण (corona infection) को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

कोविड-19 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर में विगत 24 घंटे में मिले 40 कोविड पॉजिटिव मरीज और अधिकारियों के सघन प्रयास के परिणाम स्वरुप आज 149 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं. जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें। जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों का यह भी आह्वान किया है कि कोरोना के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से सभी नागरिक अपने नित्य जीवन में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन आवश्यक रूप से करें ताकि सभी जनपद वासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें.

ये भी पढ़ें-Noida Corona Report: 24 घंटे में मिले 79 कोरोना पॉजिटिव, 183 हुए डिस्चार्ज

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए कोविड-19 डल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि 24 घंटे के अंदर जहां 40 लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव आए हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 61359 हो गई है 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक 453 लोगों की मौत हुई. वहीं 730 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details