नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा निस्तारण को लेकर चार सोसाइटियों पर 4 लाख 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाकर बड़ी कार्रवाई की. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. बता दें कि कूड़ा निस्तारण को लेकर प्रधिकरण ने पहले इन सोसाइटियों को जागरूक किया था लेकिन इन पर कोई असर नहीं पड़ा. गीले कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर ये कार्रवाई की गई है.
किन-किन सोसाइटियों पर लगा जुर्माना
नोएडा की इन सोसाइटियों पर प्रधिकरण ने दिखाया आपना एक्शन मोड-
- नोएडा के सेक्टर-75 एम्स गोल्फ एवेन्यू पर 1 लाख 25 हज़ार रुपये का जुर्माना
- द ज्वेल ऑफ नोएडा पर 1 लाख 25 हज़ार रुपये का जुर्माना
- मैक्स ब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर 1लाख रुपये का जुर्माना
- अपैक्स ड्रीम होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1लाख का जुर्माना लगाया गया है.