नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं, 22 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शून्य रही है. वहीं, 75 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
आम जनता का भी विशेष सहयोग
कोरोना महामारी के संबंध में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, प्राधिकरण की तरफ से युद्ध स्तर पर महामारी की चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आम जनता का भी विशेष सहयोग है. आम जनता से आह्वान है कि वह कोरोना महामारी के जो प्रोटोकाल हैं, उसका पूरी तरह से पालन करें.