दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे में 4 लोग आए कोरोना से संक्रमित - मरने वालों की संख्या शून्य रही

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं, 22 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शून्य रही है. वहीं, 75 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

4 NEW CORONA INFECTED FOUND IN NOIDA
नोएडा में 24 घंटे में 4 लोग आए कोरोना से संक्रमित

By

Published : Jun 23, 2021, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं, 22 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शून्य रही है. वहीं, 75 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

आम जनता का भी विशेष सहयोग

कोरोना महामारी के संबंध में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, प्राधिकरण की तरफ से युद्ध स्तर पर महामारी की चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आम जनता का भी विशेष सहयोग है. आम जनता से आह्वान है कि वह कोरोना महामारी के जो प्रोटोकाल हैं, उसका पूरी तरह से पालन करें.

यह भी पढ़ें:-दिल्ली: पहली बार 0.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 111 केस

जरा सी लापरवाही महामारी को बढ़ावा दे सकती है. इसलिए किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए. 2 गज की दूरी और मास्क जरूर लगाएं. तभी हम महामारी से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार ने 1825 निर्माण श्रमिकों को दी कोरोना राहत राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details