नई दिल्ली :गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,496 हो गई हैं. इस दौरान 25,346 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है वहीं 59 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं अब तक नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: आधे फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका, मंगलवार को हुआ 20 हजार वैक्सीनेशन
स्वास्थ विभाग के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से बहुत बेहतर है. विभाग का कहना है कि हम लगातार टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दे रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलग-्अलग टीम गठित की है जो फ्री कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के एक सफेदपोश के घर में छिपा हुआ है बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय !
इसके अलावा अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 2 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 25,346 हो गई है.