दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: 100 करोड़ का राजस्व बकाया, गिरफ्तार हुए 3सी के डायरेक्टर

ग्रेटर नोएडा में राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करते हुए दादरी एसडीएम और पुलिस की टीम ने दिल्ली बॉर्डर से 3 सी के डायरेक्टर विदुर भारद्वाज को गिरफ्तारी किया है. डायरेक्टर के ऊपर 100 करोड़ से अधिक का राजस्व बकाया बताया जा रहा है.

3C director arrested for revenue collection in greater noida
3 सी के डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन ने बडी़ कार्रवाई करते हुए 3 सी के डायरेक्टर विदुर भारद्वाज को गिरफ्तारी किया है. प्रोजेक्ट के डायरेक्टर के ऊपर 100 करोड़ से अधिक का राजस्व बकाया बताया जा रहा है.

राजस्व वसूली को लेकर 3 सी के डायरेक्टर गिरफ्तार

100 करोड़ बकाया था राजस्व
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण लगातार एक्शन में हैं. इस क्रम में उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय और उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार राकेश जयन्त और अन्य सहयोगी अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली में बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 3 सी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पर 100 करोड़ से अधिक का राजस्व बकाया होने के सापेक्ष उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 3 सी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर विदुर भारद्वाज को गिरफ्तार करते हुए तहसील दादरी की हवालात में बंद किया गया है.

आगे भी चलेगा अभियान
उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजस्व वसूली को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा.

उन्होंने तहसील दादरी के समस्त बकायेदारों का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए हवालात में बंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details