दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 नये मामले - corona update noida

नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 नये केस सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जनपद में अब तक 1752461 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं.

38 new corona cases found in noida
38 new corona cases found in noida

By

Published : Dec 30, 2021, 10:28 PM IST

नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी से सटे हाइटेक सिटी नोएडा में देखा जाए तो दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या का विस्फोट होते जा रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बावजूद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 38 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं दो लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. इसके साथ ही 135 लोग ऐसे हैं, जो अभी भी कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोविड-19 महामारी को लेकर गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 38 लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं. वहीं दो लोग कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं और डिस्चार्ज होकर अपने घर गए. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 63017 हैं. वही जनपद के लिए राहत की बात यह है कि विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 468 पहुंच गई है. वहीं अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या देखी जाए तो 63620 है.

पढ़ें:दिल्ली में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले

कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जनपद में अब तक 1752461 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. विगत 24 घंटे के अंदर 38 लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए हैं. किसी का भी एंटीजन टेस्ट नहीं हुआ है. जनपद में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी से संक्रमित आने वाले मरीजों की संख्या में कमी लाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details